कांड्रा / सरायकेला जिला के कांड्रा थाना अतर्गत कांड्रा स्टेशन रोड के टिकट काउंटर के समीप बीती रात चोरों ने एक मोबाइल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. वैसे हैरान करने वाली बात यह है, कि चोरों ने न तो दुकान के शटर का ताला तोड़ा, ना ही दीवार. बल्कि चोरों ने दुकान के छत पर लगे एलबेस्टर को काटकर भीतर प्रवेश किया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है, कि चोरों ने दुकान में रखे हजारों के मोबाइल की चोरी कर ली है. कांड्रा रेलवे स्टेशन के समीप स्थित राज मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर के मालिक विकाश कुमार ने बताया, कि रविवार को लॉकडाउन होने के कारण अपनी दुकान बंद रखा था. आज सुबह जब दुकान खोली तो दूकान का एलबेस्टर शीट टूटा मिला. दुकान के अंदर रखे 6 नए मोबाइल व 4 हजार रुपये की नकदी गायब मिले. विकाश कुमार ने बताया, कि ग्राहक द्वारा रिपेयरिंग के लिए दर्जनों मोबाइलों को भी चोर अपने साथ ले गए हैं. दुकानदार के अनुसार कुल मिलाकर लगभग 20 हजार रुपए का नुकसान हुआ है. वही चोरी की सूचना मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.