सह झामुमो नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय डिगवाडीह में एक बैठक संपन्न हुआ

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। शिबू आर्मी के संस्थापक सह झामुमो नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय डिगवाडीह में एक बैठक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा धनबाद जिला सचिव श्री पवन महतो एवं विशिष्ट अतिथि झामुमो केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो जी उपस्थित थे बैठक की अध्यक्षता इम्तियाज आमद तथा संचालन आदित्य नारायण राव ने किया बैठक में निर्णय लिया गया की दिनांक 2/9/2021 के केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण देश में आम जनता पर हो रे महंगाई की मार को देखते पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ एवं अन्य वस्तुओं पर अधिक मूल वृद्धि को नियंत्रण करने के लिए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन झरिया अंचल पर किया जाएगा जिसमें महामहिम राज्यपाल जी को एक ज्ञापन झरिया अंचलाधिकारी के माध्यम से दिया जाएगा आज के इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित थे शिबू आर्मी के संस्थापक सह झामुमो नेता मदन राम झामुमो जिला संगठन सचिव मदन महतो पूर्व महानगर उपाध्यक्ष मंटू चौहान एरिया सचिव झारखंड कोलावरी मजदूर यूनियन दिलीप रवानी गणेश महतो साने रहमत शिबू आर्मी झरिया विधानसभा अध्यक्ष इम्तियाज अंसारी गौतम हरि जोगेंद्र हरि दिनेश खरवार मनोज कुमार सिंह आमिर हुसैन पिंटू गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *