भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर संगीत प्रतियोगिता का आयोजन वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में श्रीमती संध्या देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

धनबाद। झरिया असलम अंसारी। भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के शुभ अवसर पर संगीत प्रतियोगिता का आयोजन वंचित मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में श्रीमती संध्या देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मुख्य रूप से झारखंड प्रभारी रामा शीश चौहान और धनबाद डालस प्रतिनिधि हेमराज चौहान , जेएमएम नेता सुधीर कुमार रवानी उपस्थित हुए।
झारखंड प्रभारी श्री चौहान ने कहा झारखंड में संगीत प्रेमियों की कमी नहीं जरूरत है इस प्रोत्साहन करके आगे बदने की। आज की भौतिक प्रवेश में पढ़ाई के साथ, साथ कुछ काला की भी जरूरत है बहुत सारे लोग पढ़ाई में kamjod है लेकिन संगीत को अपना कर आज दुनिया में भी अपने पहचान बनाई है जैसे, श्रीमती लतामंगेशक, श्रीमती शारदा सिन्हा, श्रीमती आशा भोसले। हमारी मोर्चा आप लोगो का उज्वल भविष्य को बनाने में तन, मन, ओर धन लगा कर उस मंजिल तक पहुचाऊंगा, जहा तक पहुंचने का आप लोगो ने सपना देखे है अभी, अभी झारखंड सरकार माननीय हेमंत सोरेन ने कुछ खिलाड़ियों को नौकरी के साथ साथ रहने के लिए आवास भी दिए है सरकार से मैं आग्रह करूंगा खेल, संगीत उत्थान के लिए जो भी योजना बने उसमे वृद्धि किया जय ताकि अधिक से अधिक लाभ मिल सके और झारखंड का नाम रोशन हो सके। जेएमएम नेता, सुधीर कुमार रवानी ने श्री चौहान जी को धन्यवाद दिए की पटना(बिहार) से चलकर हमारे गांव की बच्चियों की उत्साह बढ़ाने के लिए हमारे बरमसिया गांव में आए है मैं अपनी पार्टी एवम बरमसिया नागरिकों के तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हु। देश या समाज के विकास में सरकार के साथ साथ समाज सेवक की भी बहुत बड़ी भूमिका होती है ।धनबाद डालस के हेमराज चौहान ने कहा हमारी डाला की ओर से संगीत प्रेमियों का उज्वल भविष्य बनाने में हमलोग हमेशा आप के साथ रहूंगा जब भी हमारी जरूरत हो तो मुझे याद जरूर करे। चंदा कुमारी, किरण महतो, शामली सोरेन, आरती देवी, उषा देवी, सीता सोरेन, पूजा कुमारी, पुष्प कुमारी महतो, ज्योति मुंडा, ज्योति रानी देवी भगवती देवी, खुशी रानी मंडल, बेली रानी कुमारी प्रियंका कुमारी, प्रतिमा देवी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *