केन्द्र सरकार के द्वारा बढते मंहगाई के विरोध में होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन को लेकर तोपचाँची में झामुमो की बैठक संपन्न

नबाद। झरिया असलम अंसारी। आगामी02सितम्बर को केन्द्र सरकार के द्वारा बढते मंहगाई के विरोध में होने वाले विशाल धरना-प्रदर्शन को लेकर तोपचाँची में झामुमो की बैठक संपन्न। मुख्यअतिथीकेरूपमेंसम्मिलितहुएटुंडीविधायकमथुराप्रसाद_महतो।।
आज दिनांक 28-08-21 को झामुमो तोपचाँची प्रखंड कमेटी के द्वारा एक बैठक प्रखंड सचिव विकास तिवारी की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य केन्द्र सरकार के द्वारा बेलगाम मंहगाई के विरोध मे आगामी 02सितम्बर को होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन के तैयारी की रूप रेखा तैयार करने को लेकर थी । बैठक का संचालन कर रहे विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी जी ने कहा कि 02 सितम्बर को होने वाली धरना प्रदर्शन तोपचाँची प्रखंड में ऐतिहासिक होगी । वहीं विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित #टुंडीविधायकमथुराप्रसादमहतो जी ने कहा कि केन्द्र सरकार के द्वारा बेलगाम मंहगाई से आम जनमानस त्रस्त है रोज मंहगाई बढ़ती जा रही है और केन्द्र सरकार लोगो का ध्यान इस मुद्दे से भटकाकर अपनी ओछी राजनीति रोटी सेंक रही है जिसे हम जनता तक पहुंचाएगें।।
वहीं आज बैठक में दर्जनों महिलाओं ने माननीय विधायक मथुरा प्रसाद महतो जी पर आस्था व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में मुख्य रूप से अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, युवा मोर्चा सचिव विवेक कुमार दुबे, अध्यक्ष नवल किशोर केवट, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, तोपचाँची मुखिया कॄष्ण कांत मेहता , संगठन मंत्री अर्जुन रजवार, पुरन महतो, चंदन केवट, गोपाल महतो, दिनेश महतो, सोहन महतो, वकील महतो, कार्तिक भुईया, आनंद केवट, जुबैर अंसारी, विजय मोहली सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। ।
धनबाद। झरिया असलम अंसारी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *