बीडीओ ने किया मतदाता सूची के विखंडीकरण कार्य का निरीक्षण

सरायकेला :: प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला श्री मृत्युंजय कुमार द्वारा सीनी पंचायत भवन में पंचायत निर्वाचन 2021 के मद्देनजर मतदाता सूची के विखंडीकरण कार्य का निरीक्षण एवं स्थल पर BLO और सलंग्न कर्मियों को प्रशिक्षित करते हुए कार्यों का निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि सीनी पंचायत अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र के कुल 8 मतदान केंद्र है जिसका विखंडन कर कुल 18 वार्ड में विभक्त किया जाना है। सीनी पंचायत की जनसंख्या अधिक होने तथा जनसंख्या घनत्व अधिक होने के कारण विशेष रुप से ध्यान देते हुए मतदाता सूची विखंडीकरण करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा दिया गया ।

श्री मृत्युंजय कुमार ने निर्देशित करते हुए कहा कि एक परिवार के सभी सदस्य निश्चित रूप से एक ही बूथ पर रखे जाएं तथा वार्ड के अनुभाग के अनुरूप उक्त अनुभाग में निवास करने वाले सभी मतदाताओं को एक स्थान पर रखा जाए। विखंडीकरण का कार्य पूर्णरूपेण शुद्ध तरीके से हो इसका ध्यान रखा जाए । क्योंकि विखंडीकरण करते हुए मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 8 सितंबर 2021 को किया जाना है।मौके पर प्रभारी प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी , सरायकेला प्रखंड पंचायत सचिव , सीनी तथा सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *