धनबाद के बाघमारा जमुआटांड पंचायत के श्रीधरपुर गांव में पीडीएस दुकानदार मुकेश कुमार गुप्ता के पास कार्डधारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. जिसके साथ ही जमुआटांड के मुखिया सुलोचना देवी के आवास का घेराव किया गया.
मौके पर प्रदर्शन कर रहे कार्डधारियों ने बताया कि पीडीएस दुकानदार मुकेश गुप्ता महीने में 8 से 10 दिन ही दुकान खोलता है. कार्डधारियों को राशन के लिए बार- बार दौड़ाता है. इसके साथ ही प्रत्येक कार्ड धारक से 3 किलो राशन की कटौती करता है.
वही लोगों का कहना है बड़े-बड़े त्योहारों में सभी कार्ड धारियों से ₹10 और ₹20 की मांग करता है मौके पर जमुआ गांव के मुखिया सुलोचना देवी ने कार्ड धारियों को सुनिश्चित करते हुए कहा अभी मामला उनके पास पहुंचा है निश्चित तौर पर मामले की जांच कर प्रखंड के वरीय अधिकारी को इस संबंध में अवगत कराया जाएगा और ग्रामीण को हर संभव मदद किया जाएगा