झरिया/ पीडीएस का चावल भरा गाड़ी फिर पुलिस ने पकड़ा । बताया जाता है कि पेट्रोलिंग पुलिस को देखकर चावल लदा वाहन चालक वाहन छोड़कर भागने लगा ।पुलिस को शक हुआ तो गश्ती दल उक्त वाहन तक पहुंचा ।पुलिस जब वाहन को देखा तो पीडीएस का चावल लदा हुआ था ।पुलिस जब जांच पड़ताल की पता चला कि चावल किसी बरनवाल जी का है । पुलिस चावल लदा वाहन को जब्त कर अपनी जांच शुरू कर दी है । हम आपको बता दे कि आये सिंदरी अनुमंडल के बिभिन्न थाना क्षेत्रो मे चावल लदे दर्जनों वाहन जब्त तो होता है पर इस का असर इन चावल तस्करों पर नही पड़ता ।चावल कारोबारी का आखिर डर भी जिला प्रशासन का क्यो हो । सरकारी चावल इन्हें अवने पौने दाम में पीडीएस दुकानदारों से मिल जाता है और ये 20 से 25 रुपया की दर मे अवैध गोदामों मे बेच देते है । इस कारोबार मे पहले भागा क्षेत्र और झरिया क्षेत्र के गिने चुने तस्करो का बादशाहत थी पर अब कई नए तस्कर ने इस अवैध कारोबार मे किस्मत आजमा रहे हैँ. नए खिलाडियो को थोड़ी परेशानी हो रही हैँ अगर उनकी सेटिंग तगड़ी नहीं हैँ तो इस अवैध कारोबार मे सिंडिकेट कार्य कर रही हैँ जो पुरे क्षेत्र मे नज़र बनाये हुए रखती हैँ और सभी का हिस्सा लिस्ट के अनुसार मासिक किया जाता हैँ ।पूर्व एडीएम लॉ एंड आर्डर के तबादला के बाद से चावल तस्कर सक्रिय हो गए हैँ ।कोई सटीक कार्रवाई नहीं होने से चावल तस्करो का मनोबल बढ़ा हुआ हैँ ।इस मामले कोई नेता जी भी कुछ बोलने से बचते रहे । नेता जी का कोई बयान नही देना कई मायने लगाए जा रहे है ।