धनबाद / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) अर्थात सीपीआईएम जिला कमेटी धनबाद का 14 वा जिला सम्मेलन, कामरेड एसके बख्शी नगर लुबी सर्कुलर रोड विवाह मंडप धनबाद में 26- 27 अगस्त 2021 से ही शुरू होने जा रही है। इस सम्मेलन का खुला अधिवेशन भी 12:00 बजे दिन से शुरू होगा। इस खुला अधिवेशन को पार्टी राज्य सचिव कामरेड गोपीका बख्शी तथा राज्य कमेटी सचिव मंडल सदस्य कामरेड प्रकाश विप्लव के अलावे यहां के स्थानीय नेता संबोधित करेंगे। सम्मेलन में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन का पूरा ख्याल रखा गया है।
कल की सम्मेलन में राजनीति, सांगठनिक तथा आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इसमें स्थानीय मुद्दों के लिए संघर्ष करने का प्रस्ताव भी लिया जाएगा। इसलिए सीपीआईएम का यह सम्मेलन अपने आप में महत्वपूर्ण है। हम यहां की जनता और कार्यकर्ता को अभिनंदन करते हैं कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए हमें संपूर्ण सहयोग किया।