जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने किया मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 का समीक्षा

सरायकेला / सरायकेला खरसावां जिला समाहरणालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल की अध्यक्षता में मतदाता सूची विशेष पुनिरीक्षण कार्यक्रम 2022 का समीक्षा बैठक आहूत किया गया उपायुक्त ने कार्यक्रम के तहत किए जा रहें कार्यों का बिंदुवार समीक्षा कर ससमय कार्यों के निष्पादन हेतु आवश्यक दिशा निदेश दिए।उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी सह ए ई आर ओ को प्री रिवीजन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा डोर टू डोर सर्वे कार्य में प्रगति लाते हुए सभी मतदाता की पहचान कर डाटा एंट्री कराएं। उन्होंने कहा सर्वे के दौरान ऐसे व्यक्ति जिनका मृत्यु हो गया है या ऐसे व्यक्ति जिनके नाम दो मतदान केंद्रों या दो अलग-अलग जगह पर उन्हें आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए डिलीट करें। तथा लॉजिकल इंट्री में करेक्शन करें।समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जॉइंट फैमिली या किसी फ्लैट किसी समाज में निवास करने वाले सभी व्यक्तियों का एक सेक्शन में नाम रखने की बात कही जिससे उन्हें अपना एवं अपने परिवार के नाम खोजने में सहूलियत हो सके। उपायुक्त ने कहा ऐसे सभी बीएलओ जिनके पास मोबाइल है उन्हें वरुण ऐप की जानकारी एवं उसके उपयोग हेतु प्रशिक्षण दें। उन्होंने सभी ERO एवं AERO को ए एम एफ में पेंटिंग डाटा को ससमय अपडेट करने एवं डाटा एंट्री कार्य का मॉनिटरिंग करने की बात कही।
इस दौरान बताया गया कि उपायुक्त तथा ERO द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पूनरिक्षण के सन्दर्भ मे AERO को प्रशिक्षण दिया गया है।
उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई, अपर नगर आयुक्त श्री गिरिजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला श्री राम कृष्ण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी चांडिल श्री रंजीत लोहरा, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *