लोयाबाद/ बीसीसीएल एरिया पाँच क्षेत्र अन्तर्गत लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र के सेंट्रल स्टोर से स्कैंप उठाव मे वरिय प्रबंधन के कृपादृष्टि से स्कैंप लोहा के जगह कीमती कलर्पूजें को गैंस कटींग कर स्कैंप दिखाकर उठाव किया जा रहा है।यह सब दिन के उज्जाले मे डंके के चोट पर हो रहा है।बीसीसीएल कर्मी जो जानकार है वे कीमती कलर्पूजें कटने पर अफसोस जाहीर कर रहे हैं,लेकिन प्रबंधन के डर से कुछ कह.नही पा रहे हैं।इतने बड़े पैमाने पर काम हो रहा है,लेकिन बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से कोई जिम्मेदार पदाधिकारी मौके पर मौजूद नहीं था।सेन्ट्रल स्टोर के बडा बाबु कैलाश यादव दिन के 11.30तक अपने कार्य स्थल पर नही पहुँचे थे।प्रबंधन का पक्ष जानने के लिए फोन पर संपर्क करने पर मोबाइल फोन नाटरिचेबल पाया गया।अब देखना होगा इस गम्भीर मामले मे उच्च अधिकारी क्या संज्ञान लेते हैं।