डी. वी. सी. धनबाद में उत्पन्न बिजली समस्या का स्थायी निदान करे अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी : रवीन्द्र वर्मा

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का प्रतिनिधि मंडल कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा के नेतृत्व में जिला में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर डी.वी.सी. के अधीक्षण अभियंता सुबीर कुमार दास और कार्यपालक अभियंता सरोज कुमार से मिलकर पिछले एक सप्ताह से धनबाद में व्याप्त बिजली समस्या के अवगत कराते हुवे त्वरित समाधान का मांग प्रतिनिधि मंडल के द्वारा किया गया। इस मौके पर रवीन्द्र वर्मा ने  कि वार्ता के दौरान डीवीसी के अधीक्षण अभियंता एवं कार्यपालक अभियंता से साफ शब्दों में कहा कि आये दिन जिस प्रकार डीवीसी के खामियों से धनबाद में बिजली संकट उत्पन्न होती है जिसको लेकर के धनबाद के तमाम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। डी. वी. सी. धनबाद में उत्पन्न बिजली समस्या का स्थायी निदान करे अन्यथा जिला कांग्रेस कमेटी आन्दोलन के लिए बाध्य होगी एवं जब तक बिजली की समस्या का निदान स्थाई रूप से नहीं कर दिया जाता हम चरणबद्ध आन्दोलन के करते रहेंगे। जिस पर पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि संभवत इससे समस्या का निदान कर लिया गया है जल्द ही बिजली सुचारु रुप से चालू कर दी जाएगी और इसके स्थाई निदान की भी बात प्रतिनिधि मंडल के समक्ष डी.वी.सी. के द्वारा कहा गया। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव श्रीराम चौरसिया, महासचिव संजय जयसवाल, प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश पासवान, सचिव दीपक सिंह शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *