सिजुआ/धनबाद / कोलियरी श्रमिक संघ ,का सिजुआ एरिया 5 में कमिटी गठन की गई। जिसकी अध्यझता अनिल कुमार निषाद तथा संचालन मनोज कुमार निषाद ने किया।
मंच पर के बी सहाय,केंद्रीय महामंत्री,संजय सिंह,केंद्रीय उपाध्यझ, केंद्रीय सचिव उमेश कुमार राम,तथा केंद्रीय अध्यझ श्री मुकेश कुमार सिंह ने किया।
मुकेश कुमार सिंह ने कहा बेरोजगार साथी घबराना नही है कई छेत्र है जहाँ रोजगार है आपलोग संघ से जुड़े है।बिस्वास दिलाता हूं कि आपलोगो जब भी आपको जरूरत हो मुकेश सिंह हाजिर है।
सिजुआ छेत्र 5 के मनोनीत अध्यझ श्री शंकर निषाद ने कोलियरी श्रमिक संघ पर बिस्वास कर जुड़े है। संघ ने हमे जो पद दिए है। उसका सही सही निर्वाह कर मजदूर हित मे काम करूंगा।युवा सचिव मनोज कुमार निषाद ने कहा कि युवाओं के लिये रोजगार मुहैया करूँगा आउट शोसिंग की कंपनी को नियोजन देना होगा।
धन्यवाद ज्ञापन अनिल कुमार निषाद ने किया।