झरिया / भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी ) झरिया लोकल कमेटी का 13 वां सम्मेलन बंग विद्यालय झरिया में कामरेड एसo केo बख्शी नगर, कामरेड आलोक सिन्हा मंच में किया गया। सम्मेलन के अध्यक्ष मंडल में कामरेड भगवानदास पासवान, कामरेड रामवृक्ष धारी के द्वारा संचालित किया गया ।
सर्वप्रथम पार्टी का झंडा जिला सचिव मंडल और राज्य कमेटी के प्रबुद्ध साथी कामरेड राम कृष्णा पासवान द्वारा कराया गया और उद्घाटन सत्र की शुरुआत की। जिला कमेटी से सीपीआईएम के जिला सचिव कामरेड सुरेश प्रसाद गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।
सचिव के प्रतिवेदन पर प्रतिनिधि साथियों ने बहस करते हुए पूर्ण समर्थन किया। सम्मेलन में कई प्रस्ताव पास किए गए
जिसे साथियों ने पूरा समर्थन किया और आगे झरिया विस्थापन के खिलाफ तथा भुधासान ,पानी ,बिजली, सड़क ,झरिया में चार पुस्तकालय था, जिसे पुनः संचालित किया जाए ।स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना ,महंगाई ,बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, सांप्रदायिकता, धार्मिक उन्माद को खिलाफ आंदोलनआत्मक कार्यक्रम किया जाएगा।
सम्मेलन में 13 सदस्यी कार्यकारिणी कमेटी बनाई गई।
नए सचिव के रूप में कामरेड शिव बालक पासवान को पुनः सर्वसम्मति से चुना गया। अन्य साथियों में नारायण चक्रवर्ती, भगवानदास, संतोष चौधरी, धर्मराज धारी, दुकालू दास बीपी ,तुलसी रवानी, संतोष रजक ,सुरेश पासवान, नौशाद अंसारी ,सुरेंद्र पासवान ,धर्मेंद्र राय।