धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) भूली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आज भूली ए ब्लॉक स्थित गजब चौक पर ए एस जी आई हॉस्पिटल तथा वार्ड नंबर 16 के पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता के सौजन्य से निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया वही कैलाश गुप्ता का कहना है मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते वार्ड नंबर 16 की जितनी भी बुजुर्ग महिला पुरुष तथा युवा पीढ़ी जिसकी आंखों की समस्या बहुत दिन से है और वह लोग हॉस्पिटल जाने में असमर्थ हैं तो इस नेत्र जांच शिविर में उन लोगों को आसानी से निशुल्क नेत्र जांच किया जाएगा
वहीं जांच उपरांत अगर किसी मरीज को रेटीना ग्लूकोमा , कॉर्निया व रीफेक्टिव , मोतियाबिंद अगर होता है तो उसे प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड जिसे लोग गोल्डन कार्ड के नाम से भी जानते हैं उसी से निशुल्क ऑपरेशन की व्यवस्था की जाएगी वहीं पार्षद प्रत्याशी कैलाश गुप्ता का कहना है अभी निशुल्क आंख जांच शिविर लगाया गया इसके उपरांत मजदूर कार्ड का भी कैंप बहुत जल्द लगाऊंगा मौके पर ASG अस्पताल से आए हुए डॉक्टरों की टीम तथा उनके कर्मचारी इस निशुल्क नेत्र जांच में अपनी कार्यसिलता का परिचय दिया ASG के मार्केटिंग ऑफिसर मोहम्मद शाहिद, संतोष रजक , मृत्युंजय , ताहिर अंसारी तथा अन्य