धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) दिल्ली पब्लिक स्कुल के साईंस, आर्टस तथा कोमर्स के जिला टॉपर रहे छात्र छात्रों ने स्कुल परिसर मे पंहुच कर शिशकों के साथ खुशियां मनाई वही छात्र छात्रों ने एक ओर जहां बहुत ही अच्छी मार्क लाने की खुशी जाहिर वहीं छात्राओं ने ऑनलाइन परीक्षा से ऑफ़ लाइन परिक्षा को ज्यादा बेहतर बताया. छात्रों ने बताया कि ऑनलाइन एग्जाम की वजह से और अच्छा प्रदर्शन से बच्चे चुक गयें
वही स्कुल प्रबंधन की की माने तो हमारे स्कुल के सभी छात्र छात्राएं काफी मेघावी है ऑफलाइन और ऑनलाइन की एग्जाम में बच्चों पर सीधा असर पड़ा वही अगर आफलाईन एगजाम होतें तो हमारा स्कुल और भी बेहतर कर जिला हीं नहीं देश मे टापर की उपाधी हासील कर सकतें थें बैंक कालोनी के अभिभावक अनिल ने बताया कि सीबीएसई की ओर से तैयार किए गए रिजल्ट संतोषजनक है