सरायकेला / सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ग्राम गुराडीह में राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय-जमशेदपुर के तत्वावधान में ” द्विदिवसीय ग्रामीण श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम” के समापन अवसर पर
नव प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवम विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार ) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के शिक्षा पदाधिकारी श्री राजकिशोर गोप द्वारा वृक्षारोपण कर किया गया।उन्होंने वृक्षारोपण करते हुए कहा कि प्रकृति की रक्षा समय की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को वृक्ष लगाना तथा बचाना चाहिए।आगे श्री गोप ने कहा कि पूर्वजों ने हम सबके लिए अमूल्य धरोहर छोड़ा है इसकी रक्षा करना हम सबका नैतिक कर्तव्य है।अन्यथा हमारा अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। अगर हम प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापित नहीं करेंगे तो इसका खामियाजा लोगों को निश्चित रूप से भविष्य में भुगतना पड़ेगा।मौके पर उपस्थित
सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार सिंहदेव ने कहा कि जल,जंगल तथा जमीन की रक्षा करना ही मानव जीवन का अस्तित्व को बचाना है।मोहितपुर (सीनी) क्षेत्र के प्रभारी वनपाल त्रिदीव महतो कहा कि पेड़ पौधे ही हमें ऑक्सीजन तथा प्राण वायु प्रदान करते हैं ।कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी के कारण हज़ारों लोगों को जान गवाना पड़ा है। वर्तमान समय मे वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ी है जो भविष्य के लिए शुभ संकेत है।एल आई सी के एडवाइजर तथा बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने कहा कि वृक्षारोपण जीवन जीने का आधार है इसकी उपेक्षा कर हम विनाश को निमंत्रण दे रहे हैं इससे मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जाएगा।मौके पर उपरोक्त के अलावा नारायणडीह गांव के आंगनबाड़ी सेविका सुजाता महतो, स्वास्थ्य सहिया कमलाता महतो,सुषमा महतो, रीना महतो समेत कई महिलाएं उपस्थित थे।