धनबाद ।झरिया असलम अंसारी। सावन महीना मैं पहली बार भारी वर्षा होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं नगर निगम एवं बीसीसीएल अधिकारियों का पोल खोल कर रख दिया कारण की नाला नाली जाम होने से झरिया कोयला अंचल के बाजारों एवं गलियों में नाली जाम रहने के कारण पानी घरों में घुस गया जिससे लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
खासकर झरिया ऊपर कुली शमशेर नगर शाह नगर चौथाई कुली कतरास मोड़ इटली बांध राजबाड़ी 4 नंबर झरिया एवं बाजारों का हाल बस से बदतर हो गया एवं भारी वर्षा होकर लोगों को और भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है नाला नाली जाम रहने से रोड पर भी सड़क नजर नहीं आ रहा है हर और पानी ही पानी नजर आ रहा है वही भूत बंगला जामाडोबा रमजानपुर बरारी इन सभी स्थानों में भारी वर्षा होने से कई हरे भरे ब्रिज गिर चुका तो नाली जाम रहने से घर में पानी भर गया अधिकांश आवास में पानी भर जाने से लोगों को पानी बाल्टी से निकालना पड़ रहा है।
लोगों को कहना है कि काश वर्षा होने के पहले नगर निगम की ओर से नाला नाली को साफ किया होता तो यह दिशा देखने को नहीं मिलता वही बीसीसीएल कॉलोनियों में भी पानी का जमवाड़ा हो गया और कचरा घर में घुस गया बीसीसीएल सैनिकों का कहना है कि कंपनी के सुरक्षाकर्मी सफाई कर्मी अधिकांश अधिकारियों के बंगले में ही लगे रहते हैं मजदूरों का कॉलोनियों का वर्षा होने के बाद ही समझ में आता है श्रमिकों ने मांग किया है कि अधिकारियों इस ओर ध्यान दें नहीं तो बाध्य होकर हम लोगों का कठिनाई देखते हुए आंदोलन के लिए जाना पड़ेगा जिसके जवाबदेही बीसीसीआई अधिकारियों का होगा।Attachments area