नई दिल्ली बस्ती में अवैध कोयला की छापेमारी कर 80 टन अवैध कोयला किया CISF के जवान ने जप्त किया

0 Comments

धनबाद/(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) धनसार थाना क्षेत्र के अंतर्गत नई दिल्ली बस्ती में शनिवार को सीआईएसएफ की टीम गठित कर लागभग 80 टन अवैध कोयला जब्त किये बीसीसीएल के एरिया 6 में CISF एक टीम की बड़ी सफलता की कार्रवाई की गई है।अवैध कोयला तस्करी को रोकने के लिए CISF की टीम लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।
 
जब्त अवैध कोयला की कीमत लागभग 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।वही पूरे क्षेत्र में कोयला चोरों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं से CISF के उच्च अधिकारी बताया कि लगातार सूचना मिल रही थी कि नई दिल्ली बस्ती में अवैध कोयला का धंधा किया जा रहा है वही गुप्त सूचना पर छापेमारी कर लागभग 80 टन कोयला जब्त किया गया है। CISF की ओर से छापेमारी अभियान जारी रहेगी। जब तक इस पर अंकुश ना लगे

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *