सराईकेला / “मैं ऊर्जावान हूँ अपने सपनों को पाने की प्रबल इच्छा युक्त तेजस्वीनी हूँ “यह कहना है खरसावां प्रखंड अंतर्गत तेजस्विनी क्लब असुरा की सदस्य किशोरी संपति महतो का।
मालूम हो शनिवार को खरसावां प्रखंड के तेजस्विनी क्लब असुरा का जायजा लेने पहुंचे सामुदायिक सेवा प्रदाता आईएसएपी के निदेशक नवीन कुमार झा ।इस मौके पर क्लब की सदस्या संपति महतो ने अतिथियों के समक्ष स्वागत भाषण पढ़ा एवं उपरोक्त बातें कहते हुए अपने अनुभव साझा किया।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए क्षेत्र समन्वयक रति रंजन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान श्री झा ने तेजस्वीनी क्लब के सदस्य किशोरियों से बातचीत कर उनके अनुभवों को सुना ।तेजस्वीनी क्लब किस प्रकार किशिरियों के दैनिक जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है इससे संबंधित चर्चा करते हुए किशोरियों ने बताया कि क्लब में मनोरंजन के लिए खेल सामग्री, बाहरी ज्ञान बढाने के लिये पुस्तकालय एवं सेनेटरी पैड बैंक उपलब्ध है।किशिरियों ने संचालित तेजस्वीनी परियोजना को वरदान बताया क्योंकि ईसके तहत किशोरियों के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण हेतु विभिन्न तरह की गतिविधियां की जा रही है परिणाम स्वरूप हम सदस्य किशोरियां सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ रही हैं।इस दौरान श्री नवीन कुमार झा ने सदस्य किशिरियों को संबोधित करते हुए कहा की खुद को आर्थिक र्रूप से मजबूत बनाने के लिए सर्वप्रथम उद्देश्य निर्धारित करें तदोपरांत अपने युवा उत्प्रेरक दीदी को अवगत कराएं तेजस्वीनी परिवार आपके साथ आपके लक्ष्य प्राप्ति हेतु उचित मार्गदर्शन के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन संकुल समन्वयक पिंकी पुष्टी द्वारा किया गया।मौके पर वार्ड पार्षद रूबी महतो समेत आईएसएपी के जोनल टीम लीडर साकेत कुमार,जिला कार्यक्रम प्रबंधक कृष्ण कुमार उपाध्याय प्रखंड समन्वयक चंद्रमोहन हज़ाम क्षेत्र समन्वयक ओमप्रकाश राम समेत क्लस्टर समन्वयक दिनेश कुम्भकार,सुमन मिंज,लक्ष्मी गुंदुआ,हेमंत पुष्टी,रमेश महतो,शोभा डे, युवा उत्प्रेरक सोमबारी सोय, पार्वती कुमारी,भवानी महतो, छबिरानी महतो एवं सदस्य किशोरियां उपस्थित रही।