राज्य विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने राजखरसावां में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल का लिया जायजा

0 Comments

सराईकेला/ विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति ने शनिवार को सरायकेला-खरसावां का दौरा किया. समिति ने एक ओर जहां राजखरसावां में निर्माणाधीन 500 बेड के अस्पताल सहित कई योजनाओं का जायजा लिया, तो दूसरी ओर सरायकेला में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. समिति ने अधूरी पड़ी योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. समिति में अध्यक्ष रामदास सोरेन, सदस्य कांके विधायक समरी लाल, खरसावां विधायक दशरथ गागराई, खिजरी विधायक राजेश कच्छप शामिल थे. समिति ने राजखरसावां में निर्माणाधीन 500 बेड अस्पताल का निरीक्षण किया. इस अस्पताल को 152 करोड़ रुपए की लागत से बनना है, जिसमें से 102 करोड़ की निकासी हो चुकी है और अस्पताल का करीब 60 फीसदी काम हुआ है. विधानसभा समिति ने अस्पताल के निर्माण कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जाहिर की. अध्यक्ष रामदास सोरेन ने कहा कि दो साल में यह अस्पताल पूरा होना था, लेकिन 11 साल बीत जाने के बाद भी यह अधूरा पड़ा है. समिति ने गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े किए. श्री सोरेन ने कहा कि विभागीय सचिव से इस संबंध में जानकारी ली जाएगी, जिसके बाद सरकार को इसकी रिपोर्ट करेंगे. इस अस्पताल के बनने से केवल सरायकेला-खरसावां जिले को ही नहीं, बल्कि कोल्हान को फायदा होगा. अस्पतल में निर्माण में देरी के लिए विभाग और संवेदक की लापरवाही जिम्मेदार है. सदस्य दशरथ गागराई ने कहा कि विधानसभा में छह साल में 12 बार इस सवाल को मेरे द्वारा उठाया गया है, हर बार निर्माण कार्य पूर्ण होने की नई तारीख दी जाती है, लेकिन यह कभी पूरा नहीं होता. जल्द से जल्द इसे शुरू किया जाए.

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *