धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर रथयात्रा निकालने पर राज्य सरकार के द्वारा रोक लगाने के निर्णय के आलोक में श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। भगवान जगन्नाथ के दर्शन करने हरि मंदिर पहुँचे श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश करने पर रोक से श्रद्धालुओं में उदासीनता देखी गई। राज्य सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक मंदिर परिसर में ही जगत के नाथ भ्रमण करेंगे। हीरापुर हरिमंदिर से राधे कृष्ण की प्रतिमा को मंदिर परिसर के अंदर भ्रमण कराने की तैयारी की जा रही है। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जा रही है।
Categories: