धनबाद /(संवाददाता : विश्वजीत सिन्हा) गोविंंदपुर से महुदा मोड़ तक एनएच-2 के फोरलनिंग के शेष हिस्से को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रशासनिक कवायद तेज हो गई है। इस सड़क पर रणधीर वर्मा चौक से होटल रत्नविहार तक सबसे रिहायसी और भीड़-भाड़ वाली सड़क को भी फोरलेन में तब्दील किया जाएगा। इस सड़क इसके लिए कई सरकारी भवन और उनकी चाहरदीवारियां टूटेंगी। भवन और चाहरदीवारी तोड़ने के लिए लगभग सभी विभागों ने एनओसी भी दे दिया है। इससे जुड़ा आदेश उपायुक्त ने 24 फरवरी की बैठक में ही दे दिया था। अब अगली बैठक होते ही आगे का खाका तैयार हो जाएगा।
क्या कहा था उपायुक्त ने
गोविंंदपुर-महुदा फोरलेनिंग को लेकर उपायुक्त ने 24 फरवरी को नगर आयुक्त डीएसपी ट्रैफिक, अंचल अधिकारी, झारखंड राज्य राजमार्ग प्राधिकरण, बसीसीएल एनएच-2 के प्रतिनिधि समेत अन्य के साथ बैठक कर चौड़ीकरण के लिए संबंधित विभगों से एनओसी लेकर निर्माण शुरू करने का निर्देश दिया था। धनबाद के अंचलाधिकारी को टीम बनाकर जमीन की मापी करने और यह आकलन करने की जिम्मेदारी सौंपी थी कि सरकारी, बीसीसीएल और रैयतों की कितनी जमीन है। रैयतों को भूमि अधिग्रहण से पहले मुआवजा भुगतान कर पजेशन सर्टिफिकेट लेकर तुरंत काम शुरू कराने की भी बात कही थी। बीसीसीएल व सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए भी मापी के निर्देश दिए थे। अब काम रफ्तार लेने की उम्मीद है।
चौड़ीकरण में यहां फंसा पेच
गोविंंदपुर अपर बाजार
गोविंंदपुर एनएच-19 से शहर की ओर प्रवेश करने वाली सड़क पर गोविंंदपुर अपर बाजार के पास काफी दूर तक सड़क का चौड़ीकरण नहीं हो सका है। कई बार प्रयास होने के बाद भी अब तक सफलता नहीं मिली है। इस आधे किमी के हिस्से की फोरलेनिंग अब भी जिला प्रशासन के लिए चुनौती है। यहां भी कई जगहों पर अतिक्रमण है
गया पुल से नया बाजार
रंगाटांड़ गया पुल से नया बाजार सुभाष चौक के पहले तक दोनों ओर की सड़कें काफी कम चौड़ी है। धनबाद-बोकारो का मुख्य मार्ग होने से इस सड़क पर भी पूरे दिन जाम जैसे हालात रहते है। फोरलेनिंग के लिए सड़क के दोनों ओर की दुकान और इमारतें तोड़नी होगी। इस सड़क की चौड़ीकरण पर भी पेच फंसा है।
सरायढेला मुख्य मार्ग
प्रगति नर्सिंग होम के बाद से कुंती निवास से पहले और गुरुकृपा शोरूम तक अतिक्रमण हटाने का काम बाधित है। सड़क के दोनों ओर इमारतें और दुकाने हैं। इससे यहां सड़क काफी संकीर्ण है और रोजाना घंटो जाम की स्थिति बन रही है। जिले का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल सरायढेला में ही है। जाम की वहज से एंबुलेंस तक को रास्ता नहीं मिल पाता है। यहां भी फोरलेनिंंग काम बाकी है।