धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। झरिया में सुरभि महिला समिति लोदना क्षेत्र संख्या 10 भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के द्वारा कोरोना
काल को देखते हुए लोगों को जागरूक किया गया और इस दौरान कहा कि लोगों को अभी भी सावधान रहने की जरूरत है. मास पहन के रहना है और हाथ को सेनेटाइज करना है और सोशल डिस्टेंस का पालन करना है ,एवं भौंरा बिरसा बस्ती में असहाय गरीब शरीर से लाचार लोगों के बीच में महिला समिति के द्वारा खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
Categories: