सिंदरी /धनबाद/सिंदरी के एसोसिएशन ऑफिस, नार्थ होस्टल में एसोसिएशन ने एक आम बैठक की। बैठक में सिंदरी कि समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में सड़कों के बगल में पाइप लाइन के लिए की गई खुदाई व मिट्टी के सड़क तक चले आने से आम जनता के तकलीफों को ध्यान में रखते हुए तथा स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर आयुक्त धनबाद से मिलने पर विचार हुआ।
सिंदरी डीएसपी से एसोसिएशन का प्रतिनिधि मिल कर यहां के समस्याओं को बताते हुए उन्हें सुधारने कि बात रखने का निर्णय भी लिया गया।
हर्ल द्वारा कैप्टिव पावर प्लांट का ट्रायल प्रारंभ करने पर खुशी व्यक्त की तथा ऐसे ही आगे भी ट्रायल चलता रहे तथा जल्द ही फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो ऐसी कामना की।
बैठक कि अध्यक्षता सेवा सिंह ने की तथा उनके साथ डीएन सिंह, उमाशंकर सिंह, आर सी प्रशाद, के पी सिंह, एस पी साह, एस के सिंहा, आनंदी प्रशाद, जी आर प्रभाकर, मोर्गन फिलिप्स तथा अनेक लोग उपस्थित रहे।