धनबाद / जिले में बुधवार को भी मूसलाधार बारिश जारी रही. बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश के कारण सड़कों पर जाम की भी स्थिति बनी.
जाम के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी. बारिश की वजह से बैंक मोड़ जेपी चौक से रांगाटांड श्रमिक चौक तक जाम लगी रही. जिससे लोग घंटो परेशान रहे.
गया पुल के नीचे जलजमाव के कारण वाहनों की गति धीमी पड़ने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बैंक मोड़ से रांगाटांड श्रमिक चौक तक सड़क जाम रही.
श्रमिक चौक से बैंक मोड़ जाने वाली रोड तथा बैंक मोड़ से श्रमिक चौक तक आने वाली दोनों सड़कों में पूरी तरह से जाम की स्थिति बनी रही. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
Categories: