केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ‘संकल्प से सिद्धि मिशन वन धन’ योजना लांच की

0 Comments

सराईकेला / जनजातीय कार्य मंत्रालय (Ministry of Tribal Affairs) ने जनजातीय (Tribal) लोगों को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को ‘संकल्प से सिद्धि मिशन वन धन’ योजना लांच की है। इससे माध्‍यम से जनजातीय लोगों को रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे और वे स्‍वयं ही इंटरप्रेन्‍योर (entrepreneurs) बन सकेंगे. अब जनजातीय कार्य मंत्रालय की सभी योजनाएं एक ही प्‍लेटफार्म पर उपलब्‍ध होंगी। इस अवसर पर ट्राईफेड मुख्यालय के नए परिसर सहित कई अन्य कार्यक्रमों का उद्घाटन जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा द्वारा किया गया। केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने “संकल्प से सिद्धि – मिशन वन धन” का शुभारंभ किया। माननीय प्रधान मंत्री श्री Narendra Modi जी के #VocalforLocal और #AtmanirbharBharat के आह्वान के अनुरूप, ट्राईफेड द्वारा कई पहल चलाई जा रही है।इसका उद्देश्य हमारे जनजातीय भाई-बहनों के लिए स्थायी आजीविका के साधन उत्पन्न करना है। इस महत्वपूर्ण मिशन के कार्यान्वयन से हमारे देश में जनजातीय भाई बहनों के जीवन स्तर में निश्चित रूप से परिवर्तन होगा। ‘‘संकल्प से सिद्धि – मिशन वन धन’’ के तहत विभिन्न जनजातीय विकास कार्यक्रमों को मिशन मोड में लॉन्च करने की योजना है। इस मिशन के तहत 50,000 वन धन विकास केंद्र (वीडीवीके), 3,000 हाट बाजार, 600 गोदाम, 200 मिनी ट्राईफूड इकाई, 100 सार्वजनिक सुविधा केंद्र, 100 ट्राईफूड पार्क, 100 स्फूर्ति क्लस्टर्स, क्लस्टर, 200 ट्राइब्स इंडिया खुदरा बिक्री केंद्र, ट्राईफूड तथा ट्राइब्स इंडिया ब्रांडों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है। जनजातीय समुदाय के लिए आज का दिन निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण दिन है। पिछले दो वर्ष में आई कठिन परिस्थितियों के बावजूद जनजातीय कार्य मंत्रालय और ट्राईफेड के द्वारा इन उपलब्धियों को हासिल करना सराहनीय है। शुरु की गई अन्य पहलों में वन धन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन प्रमुख है। वन धन प्रस्तावों को ऑनलाइन प्राप्त करने और उन पर आगे की कार्यवाही करने के लिए डिजाइन की गई इस सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन में जहां एक ओर भौगोलिक सूचना प्रणाली (जीआईएस) इंटीग्रेशन उपलब्ध है, वहीं दूसरी ओर यह एप्लिकेशन वन धन परियोजना के कार्यान्वयन से संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने के साथ-साथ संबंधित रिपोर्ट भी तैयार कर सकता है। एक डिजिटल कनेक्ट कार्यक्रम, जिसके तहत दोतरफा संचार प्रक्रिया स्थापित करने का प्रस्ताव है, का भी आज शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि ‘संकल्प से सिद्धि मिशन वन धन योजना से देश में जनजातीय लोगों के जीवन में बदलावा लाएगा और रोजगार के नए-नए अवसर मिलेंगे. जनजातीय कार्य राज्यमंत्री रेणुका सिंह ने कहा कि आज जो पहल शुरू की जा रही है, उनमें जनजातीय सशक्तिकरण के सभी पहलुओं का ध्यान रखा गया है। संकल्प से सिद्धि मिशन वन धन के तहत विभिन्न जनजातीय विकास कार्यक्रमों को मिशन मोड में लॉन्च करने की योजना बनाई जा रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री के सलाहकार भास्कर खुल्बे, ट्राईफेड के अध्यक्ष रमेश चंद मीणा और ट्राईफेड के एमडी प्रवीर कृष्ण मौजूद रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *