धनबाद। झरिया। (असलम अंसारी ) भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर जिला अध्यक्ष नौशाद खान के यहां पहुंचा धनबाद विधायक राज सिन्हा उनके पिता स्वर्गीय अब्बू खान की 40 वा के मौके पर श्रद्धांजलि दि धनबाद। झरिया। असलम अंसारी। धनबाद जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के महानगर जिला अध्यक्ष नौशाद खान के आवास पर उनके पिता अब्बू खान की निधन के 40 मा के मौके पर मिलादुन्नबी एवं कुरान खानी सवाब के लिए की गई जिसमें कुरान खानी के अलावा हजरत मौलाना इसरार साहब एवं रमजानपुर पहला नंबर जोरापोखर के पेश इमाम हाफिज असद की साहब नायब इमाम हाफिज सलीम साहब की जानिब से मिलाद शरीफ की गई जिसमें लोगों ने भाग लेकर उनके पिता के लिए दुआ किया गया की अल्लाह ताला उनको जन्नतुल फिरदोस में जगह अता फरमाए। इस मौके पर पहला नंबर जोड़ा पोखर के निवासी सदर मोहम्मद इकबाल खान लोजपा के वरिष्ठ नेता बिलाल खान के अलावा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण एवं जिला
पदाधिकारी गण के अलावा धनबाद विधानसभा के विधायक राज सिन्हा भाजपा नेत्री रागिनी सिंह वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र यादव भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारी गण जिसमें मुख्य रुप से शकील राणा मोहम्मद आफताब आलम राजेश पासवान उपेंद्र विश्वकर्मा शोएब हसन इकराम इराक मोहम्मद अफजलकी सभी ने पहुंच कर उनके पिता के लिए दुआ किए। मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगा जबकि स्वर्गीय पिता जी का बातों को हम लोगों को पालन करना होगा और उनके बताए रास्तों पर चलना होगा इस मौके पर भाजपा नेत्री रागिनी सिंह ने जिला अध्यक्ष नौशाद खान को भरोसा दिलाते हुए कहा कि आपके पिता को स्वर्ग नसीब हो और हमारे पिता के रूप में हमारे गार्जियन हर हमेशा हम लोगों के साथ रहेंगे कोई भी संकट ने हमेशा हम लोग एक दूसरे को सहयोग करते रहेंगे इस मौके पर योगेंद्र यादव ने कहा कि हमारे पड़ोसी हमारे गार्जियन स्वरूप आज हमारे बीच नहीं है परंतु हम लोगों को हमेशा सर पर साया बनकर रहेंगे और उनके अधूरे कामों को पूरा करना ही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी इस मौके पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता गण भी उपस्थित हुए और लोगों ने दुआ ए मगफिरत किए