धनबाद / (संघवाद प्रतिनिधि/विश्वजीत सिन्हा) झरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्री स्थित घर में ऑटो चालक विशाल शर्मा की शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह सोमवार को भी विशाल सुबह 3 बजे घर से बाहर निकला था. जब वो वापस घर पहुंचा तो उसके चेहरे पर चोट के निशान थे. पत्नी के बात करने के बात वो सो गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी.
सूचना के बाद झरिया पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गयी है. विशाल शर्मा हर दिन 3 बजे उठता था और शराब पिकर घर आता था. जिसके बाद वो फिर ऑटो चलाने के लिए निकल जाता था. जिस तरह से विशाल की मौत हुई है उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा गया है.