सिंदरी नगर कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान के तहत चल रहे रजिस्ट्रेशन को लेकर वार्ड संख्या 55 मे लगाया गया कैंप

0 Comments

सिंदरी | सिंदरी नगर कांग्रेस के द्वारा मुख्यमंत्री मईयां सम्मान के तहत चल रहे रजिस्ट्रेशन वार्ड संख्या 55 (पूर्व डिस्पेंसरी एफसीआई rmk4)रांगा माटी में कैंप लगाकर असुविधाओं से लड़ रही महिलायों/बहनों को सहायता के लिए तत्परता दिखाइ जिसके तहत जिन बहनों को फार्म उपलब्ध नहीं था निशुल्क फॉर्म उपलब्ध कराया गया दिन भर लगे रहने से निजात मिले इसके लिए सभी महिलाओं को क्रम संख्या अंकित टोकन देकर यह बताया गया की कैंप में जो और असुविधाएं हो रही है इसकी जानकारी कांग्रेस के माननीय प्रदेश अध्यक्ष झारखंड के सम्मानित माननीय मुख्यमंत्री को जानकारी है और धीरे-धीरे इसका निराकरण हो रहा है और पूरी तरह से हो जाएगा जो 10 अगस्त तक कैंप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन चलना था वह अगले 5 दिनों तक बढ़ा दिया गया है आज से सरवर कुछ सुचारू रूप से चल रहा है उम्मीद है कि कल से पूरी तरह ठीक हो जाएगा।

कैंप का अध्यक्षता सिंदरी नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार ने किया, धनबाद जिला कांग्रेस के नियुक्त प्रभारी उपाध्यक्ष श्री नवनीत नीरज सचिवश्री दिनेश यादव के अलावे उपस्थित धनबाद जिला के उपाध्यक्ष दिनेश सिंह सिंदरी नगर महिला अध्यक्ष सुश्रीमधु फिलिप्स सर्वश्री गोपाल तिवारी सत्यदेव सिंह सुबोध पांडेय मुन्ना यादव आनंद कुमार मन्टी कुमार गूडलय कुमार मंजूर अंसारी, मनिंदर कुमार बीरेंद्र प्रसाद ललन ठाकुर, संतोष सिंह,तन्ना कुमार के अलावे बड़े संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।

Categories: