जोड़ापोखर में लोहा चोरों के आतंक पर प्रहार,लगातार चोरी की घटना और शिकायत पर पुलिस ने की कारवाई

0 Comments

जोड़ापोखर | बीसीसीएल के भूलन बरारी बंद रोपवे स्टोर एवं वर्कशॉप में पड़े लाखों की राष्ट्र संपति लौह सामग्री की अपराधियों द्वारा की जा रही धड़ल्ले से चोरी के क्रम में लोह तस्करो अपराधी गुटों में लगातार हो रहे भिड़ंत की घटना से पुलिस सकते में है।

हाल ही में स्टोर के समीप अपराधी गुटों के बीच हुई फायरिंग की घटना के बाद एसडीपीओ सिंदरी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जोड़ापोखर पुलिस को चोरी रोकने का निर्देश दिया था। निर्देश के बाद पुलिस चोरी की घटना को रोकने को लेकर गंभीर है।

इसी क्रम में रविवार की शाम को थाना प्रभारी राजेश प्रकाश सिन्हा ने गुप्त सूचना पर पुलिस बल के साथ बंद रोपवे स्टोर से बड़ी मात्रा में लौह सामग्री चोरी कर तीन ठेला पर लादकर ले जाने के क्रम में छापामारी कर लोहा लदे ठेला सहित भीम सिंह, पिंटू कुमार, रोहित कुमार एवं पाथरडीह स्थित अवैध लोहा गोदाम के संचालक आर खान के एक रिश्तेदार एस खान को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मामले की छानबीन एवं गिरफ्तार लोगों से गंभीरता से पूछताछ कर रही है। आपको बताते चलें कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के भूलन बरारी बंद रोपवे गोदाम में रखे गये लाखों रूपये की लौह सामग्री को प्रत्येक दिन लोहा चोरों के दल द्वारा धावा बोलकर लूटकर अवैध लोहा गोदामों में खपाया जा रहा है।

चोरों का हौसला इतना बुलन्द है कि आए दिन स्टोर से लोहा चोरी करने में वर्चस्व को लेकर गोली एवं बम धमाकों के बीच लौह सामग्री की लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं। इन घटनाओं के बाद पुलिस घटना को रोकने को लेकर लगातार छापामारी कर रही है, छापामारी में पुलिस ने अबतक चोरी का लोहा लदे चार वाहनों एवं आधा दर्जन ठेलों को जब्त करने की कानूनी कार्रवाई की गई है।

आपको आगे बताते चले कि बीसीसीएल की लौह सामग्री की चोरी की लगातार हो रही घटना के खिलाफ कई बार ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने पूर्व में बरारी कोलियरी प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रर्दशन कर कार्रवाई की मांग की थी, बावजूद लोहा चोरी की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। चोरी का लोहा झरिया बनियाहिर तथा पाथरडीह थाना क्षेत्र के भोरिक खटाल स्थित सरकारी जमीन पर कब्जा किये अवैध लोहा गोदामों में खपाया जाता है।

Categories: