गया। श्री रामचरित मानस नवाहण परायण यक्ष समिति द्वारा कि एक बैठक राधे राधेभवन मे हुआ जिसमे आगमी श्री गणेश महोत्सव 2024 जो आजाद पार्क गया मे मनाया जाएगा, इससे संबंधित बैठक शिव कैलाश डालमिया मुन्ना बाबु के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई है।आगमी भादो महिना मे आने वाले गणेश चतुर्थी को शुरू होकर 7.9.24 से शुरू होकर 16 सितंबर तक मनाने का निर्णय लिया गया है।,
छः सितंबर को गणेश भगवान की मुर्ती लाइ जाएगी,सात सितंबर को मुर्ती की प्राण-प्रतिष्ठा विधि विधान से शिव कैलाश डालमिया द्वारा पुजा सुबह में किया जाएगा।
हर रोज सुबह गया के बाला जी सालासर मंदीर के पुजारी द्वारा पुजा आरती सभी अनुष्ठान कराए जाएंगे, प्रति दिन दुध एवं दुर्वा से अभिषेक किया जाएगा,वही सांय काल में सात बजे साध्वी प्रज्ञा भारती द्वारा भजन ,कीर्तन , प्रवचन का आयोजन किया जाएगा,प्रति दिन सौ किलो लड्डू का भोग लगाया जाएगा,सतरह सितंबर को बढी धुम धाम से भगवान गणेश का विसर्जन किया जाएगा।
इस बैठक का संचालन समिति के सचिव विनोद जयपुरिया द्वारा किया गया है। इसमें प्रमुख रुप से चेम्बर्स आफ कोमर्स के अध्यक्ष, अनंतधिश अमन आदी समिति के पदाधिकारी लोग उपस्थित थे।