अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन पर अजमेर सिलादाह रुकनें की मांग – अभय कुशवाहा सांसद

0 Comments

वंदे भारत एक्सप्रेस गया होते वाराणसी दिल्ली तक चलाने की मांग

गया। औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने रेल बजट पर कहा कि रेल देश के विकास पर अहम भूमिका निभाती है।रेल दुनिया चोथा बढ़ा नेटवर्क है। सुरक्षा और सुविधाएं के मामले में वह और देशो से बहुत पिछे है। बिते दोसाल और हाल मे हुए हादसे बताते हैं कि बहुत ही कमीया है उसे सुधारने की जरूरत है।अठारह फिसीदी नये रेलवे लाइन का निर्माण हुआ है जो बहुत ही कम है।इसकी संख्या बढानी चाहिए, पुराने रेल ट्रेक को विशेष ध्यान देना होगा,अच्छी तरह से मरम्मत कार्य किया जाना चाहिए।

द्वितीय श्रेणी में घोषणा की गई थी। लेकिन घोषणा के वाजबुद हुए थी, रेलवे फायदे मे रहा था लेकिन अभी भाडे में विद्धि हो रही है रेलवे घाटे में चल रही है। रेलवे को निजीकरण के हाथो में देने का प्रयास कर रही है। निजीकरण को सोपा जाएगा तो नौकरी ख़त्म होगी और बेरोज़गारी बढेगी,रेल मंत्री लालु प्रसाद यादव के समय बहुत फायदा हुआ था, बिहार में 19 परियोजना की स्वीकृति हुआ था।2007 मे चतरा रेल लाइन की स्वकृत मिली थी,गया डाल्टेनगंज रफिगज होते स्वकृत मिली थी।

व़दे भारत ट्रेन तिर्थ स्थल होते दिल्ली तक चलाने की मांग की है। पटना जहानाबाद वाराणसी होते दिल्ली तक चलने का काम किया जाए।मेल एक्सप्रेस मे जेनरल बोगी को बढाने की मांग की गई है।12987 अजमेर सिलादाह को अनुग्रह नारायण रोड पर रुकना का मांग की गई है। जनहित मे प्रस्ताव को गंभीरता से विचार करें।

Categories: