न्यूज़ 12 भारत, निरंजन कुमार राय
देवघर। देवघर में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. सोमवार देर रात कांवरियों से भरी एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी. जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं. घटना देवीपुर थाना क्षेत्र के सत्संग-भिरखियाबाद पथ पर कल्होड़िया मोड़ स्थित पुल के पास की है. कार में सवार मृतक की पहचान रांची के कांके रोड निवासी अनिल कुमार (45 वर्ष) के रूप में की गयी है. वहीं चारों घायलों के नाम कांके रोड निवासी हर्ष चंद्र पिस्का मोड़ निवासी सुदामा साह सोमिल्य कुमार और धीरज कुमार हैं घटना की सूचना मिलते ही देवीपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक सहित सभी घायल कांवड़ियों को उठाकर एंबुलेंस से इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल ले गयी फिलहाल घायल कांवड़ियों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं मृतक कांवरिया के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जानकारी के मुताबिक वे सभी दुमका के बासुकीनाथ में पूजा करने के बाद वे लोग रात में ही रांची वापस लौट रहे थे इस दौरान देर रात एक बजे