लायंस क्लब ऑफ सिन्दरी तथा डिनोबीली स्कुल सिन्दरी के संयुक्त तत्वावधान में आज एक रक्तदान शिविर का आयोजन स्कुल परिसर में हुआ.
शिविर में कुल 31 युनिट रक्तदान किया गया जो एशियन जालान ब्लड बैंक के द्वारा एकत्रित किया गया. इस शिविर में सामान्य रक्तदाताओं के अलावा विद्यालय के शिक्षक, लायंस क्लब के सदस्यों एवं अभिभावकों के द्वारा रक्तदान किया गया.
शिविर की विशेषता यह रही की मौके पर ही रक्तदान करने वाले अभिभावकों के बच्चों को भी “रक्तवीर सहयोगी” का मेडल दे कर सम्मानित किया गया. क्लब की इस अनोखी पहल से अभिभावकों एवं बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया. इसके अलावा क्लब के द्वारा मौके पर ही सभी रक्तदाताओं को “रक्तवीर प्रमाणपत्र” एवं मोमेंटो दे कर भी सम्मानित किया गया.इस अवसर पर वर्ग 9 एवं 10 के बच्चों के बीच रक्तदान सम्बन्धी जागरूकता फैलाने के लिये लायन विकास राॅय द्वारा एक व्याख्यान का भी आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने खासी दिलचस्पी दिखाई और भविष्य में रक्तदान करने का वादा किया.शिविर के आयोजन में स्कुल की प्राचार्य श्रीमती प्रिता सोजेन, उप प्राचार्य बी क्रिश्लो , अनुप पाण्डेय, रवि शंकर लायंस क्लब के एडमिनिष्ट्रेटर लायन प्रशान्त पाण्डेय, लायन ओंकार सिंह, लायन प्रेम सिंह टग्गर, लायन डा शर्मिस्ठा आचार्या, लायन डा नितु ,लायन हरविंदर सिंह, लायन मनोज तिवारी, लायन विनिता तिवारी, लायन सुमन पाण्डेय, लायन मनोज कुमार, लायन दिलिप रिटोलिया, लायन अजय मंडल, लायन उदय प्रकाश सहाय, लायन अखिलेश सिंह, लायन हिना सहित जालान ब्लड बैंक के डा एन के सिंह, प्रदीप माराँडी,मन्जीत पासवान,मुन्ना कुमार,सोनु राम, रजनी बास्की,धीरज रवानी ने सक्रीय योगदान दिया.