धनबाद : सोमवार को ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड जिला इकाई धनबाद द्वारा नंदन कानन,करमाटांड़, जामताड़ा में महान समाज सुधारक, शिक्षाविद पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर का 134 वीं पुण्यतिथि के अवसर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।
इस अवसर पर मुख्यरूप से भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. काशी नाथ चटर्जी,ज्ञान विज्ञान समिति झारखंड के उप समिति वैज्ञानिक चेतना के राज्य अध्यक्ष प्रो.डॉ. दीपक कुमार सेन,राज्य सचिव भोला नाथ राम, ज्ञान विज्ञान समिति धनबाद से विकाश कुमार ठाकुर,रजनी कांत मिश्रा,सुबल दास, जामताड़ा के जिला सचिव दुर्गा दास भंडारी व पश्चिम बंगाल के गाछ संस्था के साथी मौजूद थे।इस अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए डॉ. काशी नाथ चटर्जी द्वारा कहें की पिछले वर्ष 2018 से पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर जन्म दिवस व पुण्यतिथि पर हम सभी उपस्थित हो कर जन जागरूकता पर कार्य करते आ रहें है ।
पंडित ईश्वर चंद्र विद्यासागर के 2019 में 200 वीं जयंती के अवसर पर करमा टांड़ प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में कला जत्था के माध्यम से इनके उद्देश्यों को ले जाया गया। इसके साथ ही वैज्ञानिक चेतना , जलवायु परिवर्तन , पर्यावरण आदि मुद्दों पर चर्चा की गई । इसके साथ ही संत एंथोनी विद्यालय जामताड़ा में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई ।