बैठक में 67 मुद्दों पर हुई चर्चा।
धनबाद।महाप्रबंधक स्थाई वार्ता तंत्र में प्रशासन की तरफ से बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक महोदय माननीय छत्रसाल सिंह ने किया तथा ईसीआरकेयू ( यूनियन पक्ष ) की अगुआई महामंत्री,कॉमरेड एस एन पी श्रीवास्तव ने किया तथा अध्यक्षता, ईसीआरकेयू के अध्यक्ष कॉमरेड डी के पाण्डेय ने किया l
यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास में बताया कि।
बैठक मे कुल 67 एजेंडे पर चर्चा की गई जिसमे से 09 एजेंडा को क्लोज किया गया l
बैठक मे ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल की तरफ महाप्रबंधक स्थाई वार्ता तंत्र मे केंद्रीय सहायक महामंत्री कामरेड ओम प्रकाश तथा केंद्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता एवं नेताजी सुभाष ने कई मुद्दों को रखा l धनबाद मंडल के स्थाई वार्ता तंत्र प्रभारी मोहम्मद जियाउद्दीन जी के तरफ से बताया गया कि वैसे कर्मचारी जो लंबे समय से बीमार चल रहे हैं और जिनका वेतन नहीं बन रहा है उन लोगों को जल्द से जल्द स्टॉप बेनिफिट फंड से प्रत्येक महीना ₹10000 की राशि सहायता की जाएगी I
इसकी घोषणा धनबाद मंडल के वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी के द्वारा जल्द से जल्द की जाएगी I
बैठक मे अन्य सभी पांचो मण्डलों के सभी विभाग के कर्मचारियों के समस्यायों को महामंत्री(ईसीआरकेयू) द्वारा रखा गया जिसपर महाप्रबंधक महोदय द्वारा त्वरित निदान का आश्वाशन दिया गया l