चैती दुर्गा मंदिर मैं 3500 भक्तों ने खिचड़ी भोग का आनंद लिया भक्तों ने लिया श्री चैती दुर्गा मंदिर का प्रसाद, उमड़े श्रद्धालु, लगे जयकारे

0 Comments

रांची : भुताहा तालाब के श्री चैती दुर्गा मंदिर में पिछले 5 वर्षो से कोरोना काल से और प्रत्येक शनिवार को भंडारा का आयोजन किया जा रहा है।आज शनिवार को श्री चैती दुर्गा मंदिर,भुताहा तालाब में प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी भोग वितरण किया गया। हजारों की संख्या हजारों के संख्या में भक्तगण ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया और भुताहा तालाब में लंबी-लंबी कतारें लगी थीं।

इस वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे,मुख्य संरक्षक किशोर साहू, रमेश सिंह,महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),पूर्व पार्षद आशा देवी,राहुल सिंह,नमन भारतीय,राहुल रजक,संजय तिवारी, करण सिंह, मोहित रजक, आयुष रजक (पवन),आकाश रजक, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, आशीष रजक,अभिषेक रजक(बाबू),प्रियांशु वर्मा, सौरभ रजक, शेखर रजक, आयुष वर्मा, यश वर्मा आदि एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।
इस आशय की जानकारी महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने दिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *