हरि ओम सेवा संस्था के सदस्यों के द्वारा समाज में छोटे-छोटे कार्य करके निभा रहे हैं मानव धर्म – डॉक्टर राजेश सिंह

0 Comments

तिसरा: हरिओम सेवा संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद सिंह, प्रभास पाल, प्रेमांशु पाल सलाहकार डॉ राजेश सिंह, मीडिया प्रभारी शीतल दत्ता, कोषाध्यक्ष हारू बाऊरी, पतित पावन माझी,सक्रिय सदस्य शंकर दास, मीडिया साथी प्रसून दास गुप्ता आदि के द्वारा अपने क्षमता अनुसार सहयोग राशि इकट्ठा करके दीपक दुबे जी के हाथ में ₹10000 दिए। संस्था के विनोद सिंह का कहना कि समाज के सभी लोग आपके साथ हैं और सभी अपने स्तर से मदद करने का प्रयास कर रहे हैं।

सभी सामाजिक लोग चाहे पत्रकार संघ हो आम लोग हो समाजसेवी हो या अन्य सभी के द्वारा मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और उच्च अधिकारियों को दीपक दुबे जी के पीड़ा के बारे में ट्विटर और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी दिया जा रहा है, इसका नतीजा भी सामने आ रहा है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता जी ने संज्ञान लेते हुए धनबाद के सिविल सर्जन द्वारा मरीज के भाई राजेश दुबे को कार्यालय बुलाकर इलाज के हेतु मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत एआईजी हॉस्पिटल हैदराबाद से इलाज करने के लिए आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

खबर यह भी है कि धनबाद के सिविल सर्जन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हैदराबाद के अस्पताल से भी इलाज की कार्रवाई की बातचीत शुरू हो चुका है। संभव हो अगस्त माह के प्रथम सप्ताह से पत्रकार का इलाज शुरू होने वाली है यह जानकारी मिल रही है। संस्था के डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर स्वरूप चौधरी एवं सभी सदस्यों ने झारखंड सरकार के द्वारा दुबे जी के मदद के लिए आगे आने के लिए हेमंत सरकार को धन्यवाद एवं शुभकामना दी ।

साथ ही कहा हम सभी दुआ कर रहे हैं कि समाजसेवी पत्रकार दीपक दुबे जी हम सबके बीच स्वस्थ होकर बहुत जल्द लौटें। संस्थापक सदस्य विनोद सिंह का कहना है कि हमारे संस्था के सदस्य के द्वारा हर जगह अपने क्षमता अनुसार मदद किया जाता है इस संस्था के पास ना कोई बहुत बड़ा संरक्षक जैसे सांसद व विधायक या अन्य किसी का सहयोग नहीं रहता है. फिर भी संस्था के सदस्य अपने पॉकेट मनी से मदद करने के लिए आगे आते हैं और आगे भी इस प्रयास को जारी रखेंगे

नेक कार्य के लिए संस्था के सूर्य गोपाल भट्टाचार्य , राणा प्रताप सिंह,विश्वजीत चक्रवर्ती ,दिलीप चौहान, बबलू बावरी ,रंजीत महतो, संजय राउत, असित चटर्जी, रंजीत चटर्जी ,विवेकानंद गौतम, अमित बनर्जी, आमोद बाउरी ,पिंटू पाल,अभय दीक्षित,वरुण महतों ,रंजीत पाल,दिनेश महतो ,मुकेश महतो अविनाश महतो ,रॉकी चटर्जी, चंदन भूमिहार, अनिल महतो, रणजीत चौहान, अमित सुंडा, एक्स सूबेदार ,सुधीर चटर्जी, संचिता साहा आदि ने सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *