रांची : लायंस क्लब ऑफ रांची ग्लोबल ने लायंस रोटी प्रोजेक्ट कार्यक्रम के तहत आज अल्बर्ट एक्का चौक, मेन रोड मे लगभग 200 लोगों के बीच भोजन का वितरण किया। लायंस रोटी प्रोजेक्ट कार्यक्रम का उद्घाटन ज़िलापाल सीमा वाजपेयी,पूर्व जिलापाल सिद्धार्थ मजूमदार,उप-जिलापाल सुभ्रा मजूमदार ने की।उन्होंने इस प्रोजेक्ट की सराहना करते हुए कहा कि ज़िला की ओर से क्लब को पूरा सहयोग मिलेगा।
हमें ख़ुशी है कि सावन मास के आरंभ में ही हमलोगों को इतना पुण्य कार्य करने का मौक़ा मिला।क्लब के अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि जनहित से जुड़े इस प्रोजेक्ट से अधिकाधिक लोग लाभान्वित हो सकें, इस हेतु क्लब द्वारा शहर के अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य जगहों पर भोजन वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा। हमारे इस प्रोजेक्ट से गरीब तबके के निर्धन लोगों को काफी सहयोग मिलेगा। यह कार्यक्रम प्रोजेक्ट चेयरमेन प्रमोद श्रीवास्तव की देख़रेख़ मे हो रहा है।क्लब के सचिव मनोज मिश्रा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की खुशी ही हम सभी की खुशी है।
आगे भी हम लोगों के द्वारा जरूरतमंद के लिए कार्य किए जाएंगे।आज के कार्यक्रम में चार्टर प्रेसिडेंट शैलेश अग्रवाल सहित कई सदस्यों ने शामिल होकर अपने हाथों से जरूरतमंदों के बीच खाने का पैकेट का वितरण किया।कार्यक्रम को सफल बनाने मे उपाध्यक्ष सोनल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल,पीआरओ अल्तमश आलम,लीडरशिप चेयरमैन मोनिका गोयनका,जिला बुलेटिन एडिटर पूनम आनंद,जोन चेयरपर्सन रतन अग्रवाल,रीजनल चेयरपर्सन जोन ए प्रेम मिश्रा,रीजनल चेयरपर्सन जोन बी बीजेंद्र शर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।