कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु विभिन्न गांव में कैम्प लगाकर किया जा रहा टिकाकरण

0 Comments

खरसावां/ कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रहने हेतु एवं स्वास्थ समाज के निर्माण हेतु सरकार द्वारा विभिन्न गांव में कैम्प लगाकर टिकाकरण किया जा रहा है।इसके तहत खरसावां प्रखंड में आज विभिन्न गांव में टिकाकरण किया जा रहा है।बीडीओ मुकेश मछुआ स्वयं डोर टू डोर जाकर लोगों को टिकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे है हैं।बीडीओ मुकेश मछुआ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस एल मार्डी संयुक्त रूप से बोरडा, बंदी राम,बाग रायडी ,खिजुर दा ,तिरंग टीपा ,हरि भांजा,पोटका आदि गांव में दौरा कर लोगों से मिल रहे हैं लोगों को टिकाकरण क्यों आवश्यक है इसके प्रति जानकारी देकर टिकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।इस दौरन बीडीओ श्री मुकेश मछुआ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का टिकाकरण के प्रति उत्सुकता बढ़ी है लोग पहले टिका के नाम से हिचकते थे पर अब धीरे धीरे जागरूकता बढ़ी है लोग केंद्र तक पहुंच रहे हैं। तेजस्वीनी कर्मी भी प्रखंड के विभिन्न टिकाकरण केंद्रों में पहुंचकर लोगो को टिकाकरण के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *