बड़ा हरिहरपुर मोजा में जमींन पर जबरन बाहरी लोगो द्वारा कब्जा किये जाने को लेकर ग्रामीण मिले झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन से

0 Comments

कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ा हरिहरपुर मोजा में जमींन पर जबरन बाहरी लोगो द्वारा कब्जा किये जाने को लेकर झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन से बड़ा हरिहरपुर के ग्रामीण आज जिलिंगगोड़ा से रांची जाने के क्रम में कांड्रा मोड़ में मिले ।सैकड़ो की संख्या में बड़ा हरिहरपुर के ग्रामीण वहां पहुँचे ।उन्होंने मंत्री चम्पाई सोरेन से कहा की सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड में दुग्धा पंचायत के बड़ा हरिहरपुर गाँव स्थित वन भूमि के जमीन पर लॉक डाउन के समय से बाहरी गाँव के लोग खेत बना कर कब्जा करते आरहे है ।
ग्रामीणों ने कहा कि ये लोग श्रीरामपुर गांव रामजीवनपुर एवं छोटा हरिहरपुर के कुल 8 व्यक्ति है जो बड़ा हरिहरपुर मौजा में जमीन पर जबरन कब्जा किए हुए है। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने अंचल अधिकारी को उचित जांच कर ग्रामीणों को न्याय दिलाने की बात कही है ।वही ग्रामीणों ने कहा कि बाहरी लोगों का बड़ा हरिहरपुर में जबरन कब्जा करना कतई बर्दाशत नहीं किया जाएगा।
वहां उपस्थित झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेता अजित सेन ने झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन से कांड्रा क्षेत्र में कुछ इलाके में कांड्रा रघुनाथपुर जलापूर्ति योजना के तहत कांड्रा क्षेत्र में मानिकुई से कांड्रा मोड़ स्थित जलमीनार से जो पानी की सप्लाई दी गयी है जिनमे कुछ लोग पानी से वंजित रह गए है और वहां तक पाईप लाईन नहीं बिछाई गई है जिसको लेकर ग्रामीण पानी की समस्या से आए दिन जूझ रहे हैं जिनमे
कांड्रा एसकेजी चपरासी कॉलोनी, कांड्रा एसकेजी चपरासी कॉलोनी ,कांड्रा एसकेजी मैदान स्थित मुखी पाड़ा ,कांड्रा भट्टी गली,कांड्रा बाजार स्थित मोहंती स्वीट्स दूकान से सड़क से कांड्रा बस स्टेण्ड स्थित शंकर वस्त्रालय तक पाइपलाइन बिछाने की मंत्री चंपई सोरेन से मांग किया है।झारखंड के जल संसाधन मंत्री चंपाई सोरेन ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेता अजित सेन से कहा की इस समस्या को लेकर जल्द ही पहल की जाएगी वहीं मुख्य रूप से जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सह 20 सूत्री उपाध्यक्ष राम हांसदा,झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय सदस्य रामदास टुडू, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा नेता अजित सेन,राजेश भगत ,सुजेन हांसदा उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *