साईबर क्राईम पर सिविल कोर्ट में जागरूकता कार्यशाला

0 Comments

आपकी लापरवाही और अनदेखी ही साइबर अपराधियों को मौका देती है:अवर न्यायाधीश

धनबाद | प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर डालसा द्वारा सिविल कोर्ट धनबाद में साइबर क्राइम उसके प्रकार, रोकथाम और बचाव के उपाय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में साइबर सेल के प्रशिक्षित अधिकारी गौरव कुमार एवं जगरनाथ पंडित साईबर एक्सपर्ट ने जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता,लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अधिवक्ताओं को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।साईबर एक्सपर्ट गौरव कुमार ने कहा कि यदि हम जागरूक रहें, लालच में न आएं और डरने की बजाय सावधानियां बरतें तो साइबर अपराधी न तो ठग सकेंगे और न ही निजता को प्रभावित कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि बैंक वाले पासवर्ड या फिर खाते से संबंधित गोपनीय जानकारी नहीं पूछते हैं। विद्युत निगम के कर्मचारी अचानक रात में कनेक्शन नहीं काटते हैं। बिना डाले लॉटरी नहीं निकलती है और बेवजह पैसा आपके खाते में नहीं आ सकता है। सरकार का आपके खाते पर स्ट्रांग लॉक लगा है। साइबर क्राइम को कैसे रोकें?इंटरनेट सेवाओं का उपयोग करते समय साइबर अपराध के प्रकारों और रोकथाम के बारे में जागरूक होना उपयोगकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जिसके पास व्यक्ति, संगठन या सरकार के वेब खातों तक पहुंच है, उसे संदिग्ध गतिविधियों से सावधान रहना चाहिए। साइबर अपराध को रोकने और अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट रखें।अपडेटेड सॉफ्टवेयर्स/एप्लीकेशन्स का इस्तेमाल करें।इंटरनेट एक्सेस के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों पर हमेशा एंटीवायरस का उपयोग करें और उन्हें अपडेट रखें।केवल वैध वेबसाइटों तक पहुँचने के लिए वेब ब्राउज़िंग रेलिंग सेट करें।मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें बदलते रहें।

अलग-अलग प्लेटफॉर्म के लिए कभी भी एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें।स्पैम ईमेल में अटैचमेंट/यूआरएल खोलने से बचें।

ऐसे लिंक न खोलें जिनका सोर्स अज्ञात हो।संदिग्ध संदेश/ईमेल के मामले में सीधे स्रोत से संपर्क करें।बैंक खाते की शेष राशि और गतिविधियों से अवगत रहें।जब कोई व्यक्ति दुर्भावनापूर्ण तरीके से इंटरनेट पर आपसे संपर्क करता है, तो बिना देर किए साइबर अपराध की शिकायत दर्ज करें।

साईबर एक्सपर्ट जगरनाथ पंडित ने कहा कि जब कोई साइबर अपराधी सोशल मीडिया अकाउंट,ओटीपी, पिन कोड,व्यक्तिगत चित्र या वीडियो जैसी व्यक्तिगत जानकारी अपने पास इक्कठ्ठा कर लेता है तो आप सामाजिक या आर्थिक रूप से असुरक्षित हो जाते हैं।कार्यशाला के विषय में जानकारी देते हुए अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार राकेश रोशन ने कहा कि इंटरनेट की दुनिया अब साइबर अपराधियों के कारण सुरक्षित नहीं है।भले ही इंटरनेट लोगों के जीवन में बड़े बदलाव लाए हो लेकिन अब उतना ही खतरनाक साबित हो गया है।

हर साइबर अपराधी लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। आपकी लापरवाही और अनदेखी ही साइबर अपराधियों को मौका देती है।आज इसी अपराध जुड़ी हर जानकारी दी गई ताकि अधिवक्ता व लोग किसी भी साइबर क्राइम का शिकार ना हो।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *