गया । इनर व्हील क्लब ऑफ गया ओजस्वी ने अर्श हॉस्पिटल के सहयोग से सी पी आर आपात कालीन जीवन रक्षक प्रक्रिया के बारे में जानकारी के लिए एक प्रयोग शाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम का उदघाटन अर्श हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ नवनीत निश्छल कविता निश्छल ने किया है।
इस मौके पे मेडीवर्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ तेजस्वी नंदन भी थी। इस प्रयोगशाला में ट्रैफिक पुलिस को इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई जिससे समय पर ये किसी की भी जान बचा सके। सीपीआर की पूरी ट्रेनिंग अर्श हॉस्पिटल के डॉक्टर गुंजन ने दी है।
इस कार्यक्रम में इनर व्हील क्लब ऑफ ओजस्वी की प्रेसीडेंट रुचि जैन, सीमा भदानी,गरिमा भदानी , रिशु , सुरभि अग्रवाल उपस्थित थी।
Categories: