गया।भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति करने की भी अपनी मर्यादा होती है। किसी को उकसाकर उसकी जान ले लेना और फिर उसकी जलती चिता पर अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकना विपक्षी नेताओं की राजनीति फितरत है।
मिश्र ने आज यहां पूर्व मंत्री ईसरायल मंसूरी के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि किसी समस्या का समाधान आत्मदाह और आत्महत्या से नहीं निकलता। अगर कोई अधिकारी नहीं सुन रहा है, तो उसके खिलाफ शिकायत करने के तमाम दरवाजे खुले हैं। लेकिन, विपक्षी नेता किसी को उचित सलाह देने के बदले उकसाने का काम करते हैं, ताकि सरकार की बदनामी हो। मुजफ्फरपुर में समाहरणालय परिसर में अपने शरीर पर तेल छिड़क कर आत्मदाह की कोशिश और इलाज के दौरान मौत एक दुखद घटना है। एनडीए की सरकार किसी भी दोषी को नहीं बख्शेगी।
मिश्र कहा कि विपक्षी नेताओं को भी अपने अंदर झांकने की जरूरत है। कुछ भी बोलने के पहले 2005 के पहले के दिन याद कर लेना चाहिए। पति-पत्नी के राज का वह जमाना गया जब लोगों को इंसाफ नहीं मिलता था। एनडीए सरकार में कानून का राज है। हर दोषी को सजा मिलेगी। मुजफ्फरपुर की घटना प्रकाश में आयी है, सरकार की ओर से तहकीकात की जा रही है। दोषी जेल के भीतर होंगे।