अग्रवाल सभा की आम सभा एवं नए सत्र का चुनाव 28 जुलाई को

0 Comments

13 जुलाई से चुनाव हेतु नामांकन पत्र अग्रसेन भवन मे रहेगा उपलब्ध: सुरेश चंद्र अग्रवाल

रांची |की वार्षिक आम सभा एवं नए सत्र- 2024- 26 के लिए कार्यकारिणी सदस्यों का चुनाव 28 जुलाई को महाराजा अग्रसेन भवन में होगा।
चुनाव के निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि 28 जुलाई को अग्रवाल सभा के नये सत्र के चुनाव हेतु नामांकन पत्र 13 जुलाई से अपराह्न 2 बजे से संध्या 4 बजे तक प्रतिदिन अग्रसेन भवन अग्रवाल सभा के कार्यालय में उपलब्ध रहेगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई को शाम 4 बजे तक है। नामांकन पत्र की जांच व वैध नामांकन पत्र की सूची 17 जुलाई को शाम 4 बजे तक प्रकाशन किया जाएगा। तथा नामांकन पत्रों की वापसी 20 जुलाई तक है। तथा उम्मीदवारों की अंतिम सूची 20 जुलाई को ही 4 बजे प्रकाशित किया जाएगा। आवश्यक होने पर मतदान 28 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे से 4 बजे तक महाराजा अग्रसेन भवन में होगा। मतदाता अग्रवाल सभा के नये सत्र- 2024- 26 के लिए 31 कार्यकारिणी सदस्यों चयन करेंगे। मतदाता द्वारा 31 सदस्यों को मत देना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु अशोक कुमार नारसरिया को सह निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज कुमार चौधरी ने बताया कि 28 जुलाई को पूर्वाह्न 10 बजे अग्रसेन भवन मे अग्रवाल सभा की वार्षिक आम सभा होगी। जिसमें विभिन्न विषयों के अलावे मंत्री का प्रतिवेदन, आय व्यय का ब्यौरा, आगत प्रस्तावो पर विचार, अंकेक्षक की नियुक्ति, एवं आवश्यक होने पर नए सत्र के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव होगा।
उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ दी।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *