खंडोली डैम के समीप ठगी करते हुए रंगे हाथ पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार भेजा जेल

0 Comments

गिरिडीह | एक बार फिर खंडोली इलाके से पांच साइबर अपराधियों को दबोचा गया है।इसकी जानकारी पपरवाटांड कार्यालय में एसपी दीपक कुमार शर्मा ने प्रेस वार्ता की।बताया गया कि प्रतिबिंब पोर्टल से मिली जानकारी के आधार पर  गिरिडीह साइबर सेल की टीम ने एक बार फिर कारवाई करते हुए पांच साइबर अपराधियो को गिरफ्तार किया गया है। यह पूरी कारवाई एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में की गई है।

ठगों की गिरफ्तारी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के खंडोली डैम के समीप से ठगी करते हुए रंगे हाथों हुई है। पकड़े गए साइबर अपराधियों में देवघर जिला के मार्गोमुंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले दिलीप कुमार मंडल, पवन कुमार मंडल, मो अज्जम अंसारी, बगोदर थाना क्षेत्र के अटका का रहने वाला प्रवीण कुमार मंडल और तिसरी थाना क्षेत्र के कटकोको का रहने वाला राजू बेसरा शामिल है।गिरफ्तार अपराधियों के पास से 7 मोबाइल, 8 सिमकार्ड, 5 एटीएम कार्ड और 2 मोटरसाइकिल जब्त किया गया है।

एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार साइबर ठग न्यूड वीडियो दिखाने का झांसा दे कर युवाओं को अपने जाल में फांसते थे और उनसे ठगी करते थे। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर उन्हें झांसे में लेकर और कैश बैक का झांसा देकर लोगों को अपना शिकार बनाते थे।गौरतलब है कि बीते 9 महीने में अब तक लगभग 250 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसपी ने कहा की साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *