लोयाबाद। अशोक कुमार। धनबाद मे ईडी के धमक से कोयला कारोबारी में मचा हड़कंप गुरुवार के सुबह ही कोयला माफिया प्रमोद सिंह के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंचकर जांच मे जुट गई जिसकी खबर से धनबाद की कोयला व्यवसाय में हड़कंप सी मच गई |
उधर बाघमारा में भी कोयला कोयला माफिया अश्वनी शर्मा के भी ठिकानों पर भी छापेमारी की गई सूत्रों की माने तो प्रमोद सिंह के सारे काले कारनामे अश्वनी शर्मा ही देखते हैं बताया जाता है कि कोयला हेराफेरी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी की टीम इन दोनो कोयला माफिया पर नकेल कसने की कोशिश कर रही फिलहाल समाचार लिखे जाने तक ईडी की टीम की छापेमारी जारी थी
Categories: