धनबाद / जिले के बाघमारा -कतरास मुख्य मार्ग पर जेएमएम नेता वीरेन्द्र पांडेय की कार पर बाइक सवार युवकों ने हमला कर दिया. कार चला रहे जेएमएम नेता के भतीजा सुमित पांडेय तथा अन्य दो के साथ मारपीट की गयी .कार के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. इस घटना के बाद पीड़ित सुमित पांडेय ने बरोरा थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी !
जेएमएम नेता ने बताया कि वह अपने घर घुटवे से क्रशर का सामान को लाने गोविंदपुर जा रहा था.इसी दौरान हरिणा मार्ग में दो बाइक उनके कार से आगे चल रही थी. उन्होंने पास लेने के लिये हॉर्न दिया. इसके बाद वे आगे बढ़ गये. इस पर बाइक सवार युवकों ने गाली दी. उन्होंने अपनी कार को रोक दी और गाली देने का कारण पूछा. इस पर युवकों ने दोबारा गाली देते हुए मारपीट की और फिर वहां से चल दिये. कुछ दूर आगे जब वे बाघमारा- कतरास मार्ग पहुंचे तो एक दर्जन बाइक में दर्जनों युवक अचानक कार के आगे आ गये.कार रोकते ही वे लोग मारपीट करते हुए,कार का शीशा तोड़ दिया.इसके बाद ये लोग भाग गये.
वहीं जेएमएम नेता के परिचित ने कहा कि यह एक साजिश है.सभी को पता है कि कार जेएमएम नेता की है.इसलिए हमला किया गया.पुलिस मामले की गम्भीरता से जांच करे.