जमुई | बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक दामोदर रावत जिलाधीश राकेश कुमार उप विकास आयुक्त अमित कुमार नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम आदि गणमान्य लोगों ने समाहरणालय के संवाद कक्ष में दीप प्रज्वलित कर नीति आयोग द्वारा घोषित संपूर्णता अभियान का शुभारंभ किया।
विधायक दामोदर रावत ने इस अवसर पर कहा कि देश के जमुई समेत 112 आकांक्षी जिला और लक्ष्मीपुर बरहट , खैरा और सोनो समेत 500 आकांक्षी प्रखंडों में अगामी 30 सितंबर तक कुल तीन महीने का संपूर्णता अभियान चलाया जाना है। इसका उद्देश्य जमुई समेत देश भर के आकांक्षी जिले और प्रखंडों में छः प्रमुख संकेतकों की परिपूर्णता अर्जित करने के लिए निरंतर प्रयास करना है।सम्पूर्णता अभियान सभी आकांक्षी ब्लॉकों में छः नामित केपीआई पर ध्यान केंद्रित करेगा। इसमें पहली त्रैमासिक अवधि के दौरान प्रसवपूर्व देखभाल एएनसी के लिए पंजीकृत गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले मधुमेह की जांच कराने वाले व्यक्तियों का प्रतिशत ब्लॉक में लक्षित जनसंख्या के मुकाबले उच्च रक्तचाप के लिए जांचे गए व्यक्तियों का प्रतिशत आईसीडीएस कार्यक्रम के अंतर्गत नियमित रूप से पूरक पोषण लेने वाली गर्भवती महिलाओं का प्रतिशत मृदा नमूना संग्रहण लक्ष्य के मुकाबले सृजित मृदा स्वास्थ्य कार्डों का प्रतिशत और ब्लॉक में कुल स्वयं सहायता समूहों के मुकाबले रिवाल्विंग फंड प्राप्त करने वाले स्वयं सहायता समूहों का प्रतिशत शामिल है।
उन्होंने संपूर्णता अभियान को अत्यंत हितकारी कार्यक्रम करार दिया।जिलाधीश राकेश कुमार ने कहा कि नीति आयोग संसूचित कार्यकलापों की सूची उपलब्ध कराया है जिन्हें जिले और ब्लॉक संपूर्णता अभियान के शुभारंभ के हिस्से के रूप में शामिल करेंगे। इसके अलावे ब्लॉक और जिलों को अभियान की गति बनाए रखने और निरंतर भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नियमित रूप से लोक संपर्क गतिविधि चलाएंगे और इसकी सफलता के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी करेंगे। इस प्रयास को सफल बनाने तथा जमीनी स्तर पर ठोस प्रभाव डालने के लिए जिला और ब्लॉक छह संकेतकों को पूर्ण करने हेतु तीन महीने की कार्य योजना विकसित करेंगे साथ हीजिला एवं ब्लॉक प्रत्येक माह परिपूर्णता पर हुई प्रगति को ट्रैक भी करेंगे।
पदाधिकारी समवर्ती निगरानी प्रक्षेत्र का दौरा करेंगे।नीति आयोग संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ-साथ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों के साथ मिलकर नामित जिलों और ब्लॉकों के प्रभावी और तेज़ विकास को सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेगा। यह सहयोग बेहतर नियोजन और कार्यान्वयन क्षमता निर्माण और बेहतर तथा सतत सेवा वितरण के लिए प्रणाली स्थापित करने पर केंद्रित होगा।
उन्होंने संपूर्णता अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए नामित प्रखंड लक्ष्मीपुर बरहट खैरा और सोनो समेत सम्पूर्ण अंकित जिला में यथोचित प्रयास किए जाने का ऐलान किया सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार सिंह आईसीडीएस डीपीओ रेखा कुमारी नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम समेत कई अधिकारी सरकारी कर्मी जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक संपूर्णता अभियान शुभारंभ के अवसर पर आयोजित समारोह के साक्ष्य बने। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित जनों ने जिला और प्रखंड के तेजी से विकास करने में ठोस सहयोग दिए जाने का शपथ लिया।
अंकित करने वाली बात है कि देश के अपेक्षाकृत पिछड़े और दूरदराज के क्षेत्रों के तेजी से विकास को सुनिश्चित करने के लिए 112 जिलों को कवर करने वाले आकांक्षी जिला कार्यक्रम (एडीपी) को वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। एडीपी ने अपने नागरिकों के जीवन को उन्नत बनाने वाले प्रमुख संकेतकों को बेहतर बनाने पर एक मापनीय और ठोस प्रभाव डाला है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम एडीपी की सफलता के आधार पर आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम एबीपीको जनवरी 2023 में प्रधानमंत्री द्वारा लॉन्च किया गया और इसका उद्देश्य देश भर के 500 ब्लॉकों में स्वास्थ्य पोषण शिक्षा पेयजल और स्वच्छता कृषि जल संसाधन वित्तीय समावेशन और अवसंरचना जैसे कई क्षेत्रों में आवश्यक सरकारी सेवाओं की परिपूर्णता अर्जित करना है।