बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | बुधवार को रमेश प्रसाद सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी ,वरीय अधिवक्ता एवं पूर्व सांसद स्व रमेश बाबू की 105 वीं जयंती ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन की अध्यक्षता में मनायी गयी, मुख्य समारोह रमेश चौक स्थित रमेश बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुरू की गई, तत्पश्चात एक गोष्ठी का आयोजन कर वक्ताओं द्वारा स्व रमेश बाबू के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन ने कहा कि रमेश प्रसाद सिंह प्रख्यात अधिवक्ताओं में से एक थे उन्होंने न केवल वकालत पेशा में बल्कि समाजसेवा और राष्ट्रसेवा में एक मिशाल कायम किया था, हमें गर्व है कि रमेश बाबू ने औरंगाबाद का मान सम्मान बढ़ाया है।
ट्रस्ट के सचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि औरंगाबाद जिले के बारूण क्षेत्र को सर्वप्रथम राजनीतिक नक्शा पर लाने में रमेश बाबू की अहम भूमिका रही, वे लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद क्षेत्र से 1961 में निर्वाचित हुए थे ।जिला विधिज्ञ संघ औरंगाबाद के पूर्व अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि वे समाजसेवी के साथ साथ प्रख्यात अधिवक्ता थे,वे अनुग्रह नारायण मेमोरियल महाविद्यालय एवं किशोरी सिन्हा महिला महाविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष रहे,बार में उनके सम्मान में पुस्तकालय का नाम
रमेश प्रसाद सिंह बार पुस्तकालय है |
प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार ने कहा कि रमेश बाबू जैसा प्रगतिशील, सिद्धांतवादी और कर्मठ नेता पर हम सभी को गर्व है, स्पेशल पीपी कुमार योगेन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि वे हमारे प्रिय राजनेता थे अल्पावधि में उन्होंने कृषि, गरीबी और परिवहन के मामले लोकसभा में सक्रियता से उठाई थी |
रेडक्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह ने कहा कि उनके आदर्श आज के समाजसेवीयो के लिए अनुकरणीय है,इस अवसर पर शिवनारायण सिंह, सुरेन्द्र मिश्रा,प्रो सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, महाबीर जैन,अजय कुमार श्रीवास्तव,अजय गुप्ता, अरूण सिंह, गुप्तेश्वर सिंह,चम्पक सिंह, ललित बाबू,प्रमेश्वर प्रसाद,श्री राम सिंह, सुनील सिंह, कुणाल कुमार, रामानुग्रह सिंह,धनेश सिंह,सुरजपत सिंह, विपिन सिन्हा,मदन प्रसाद, विजय सिंह, बनवारी, विजय ठाकुर, मनीष,अनोज, धनंजय, मिथलेश, दीपक,अमित सहित अन्य उपस्थित थे।